James Anderson produced one of the best spells of fast-bowling on Indian soil in the first Test against India in Chennai. As the ball reversed in the fourth innings, the veteran was up to the task and ended with figures of 11-4-17-3. His spell was one of the key reasons why India failed to even bat two sessions on day five.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद अब इंग्लैंड की टीम अब दूसरा मैच भी जीतना चाहेगी। टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट रोटेशन पालिसी के तहत इन्फॉर्म स्टार तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन को आराम दे सकती है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है की एंडरसन के बदले टीम मैनेजमेंट को दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में शामिल करना चाहिए।